
उज्जैन, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रतिदिन गतिविधियां संचालित हो रही है। इसी के दृष्टिगत रविवार को नमो युवा मैराथन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्वच्छता,स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संदेश देना था।
युवा मैराथन के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मंच पर सांसद अनिल फिरोजिया,जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह,निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, भाजपा नगर जिला महामंत्री जगदीश पांचाल उपस्थित थे।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री टेटवाल ने कहा कि देश के युवा सशक्त भारत निर्माण के आधार हैं। मैराथन में अत्यधिक संख्या में युवा सहभागिता कर रहे हैं। नारी शक्ति भी उत्साह पूर्वक भाग ले रही है। यह बात समाज के बीच अच्छा संदेश लेकर जाएगी। सांसद फिरोजिया ने सभी को शुभकामनाएं दी। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाई। नमो युवा मैराथन शहीद पार्क से प्रारंभ होकर घण्टाघर चौक, फ्रीगंज ओव्हर ब्रीज, चामुंडा माता चौराहा, चरक भवन, गांधी उद्यान होकर क्षीरसागर मैदान पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।
मैराथन के समापन पर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि एक दौड़ देश की एकता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में आयोजित की जाती है, जिसे रन फॉर यूनिटी कहते हैं। उसी प्रकार आज नमो युवा मैराथन हुई। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ,स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और नशे से दूर रहने का संदेश देना था।
मैराथन का आयोजन जिला प्रशासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से किया था। इसमें शहर के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी,व्यापारिक व धार्मिक संगठन और 30 स्कूल व कॉलेज के 3 हजार से अधिक विद्यार्थीयों ने भागीदारी की।
नगर निगम की ओर से मैराथन की प्रतिभागी बच्चों को टी शर्ट और कैप प्रदान की गई। एडीपीसी गिरीश तिवारी,क्रीड़ा अधिकारी पूरालाल शर्मा,प्राचार्य अभिमन्यु व्यास,शशि बोरखेडिया,शिव सिंह अहिरवार,सनत व्यास उपस्थित थे।
यह रहे विजेता
मैराथन प्रतियोगिता दो श्रेणियां महिला एवं पुरुष वर्ग में हुई। महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11,000 रु.का यशी सचान को, द्वितीय 5,100 रु. साक्षी सूर्यवंशी को और तृतीय पुरस्कार 3,100 रु.अनुराधा नागर को दिया गया। इसीप्रकार पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11,000 रु.का नीरज सिंह को, द्वितीय 5,100 रुपए का वीरेंद्र कछावा को,तृतीय पुरस्कार 3,100 रु. का अजय जाटवा को दिया गया। इनके अलावा 31 विजेताओंको 1100-1100 रू. के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
