Uttar Pradesh

एक दाना कम मिला तो करें शिकायत, न लें अधूरा राशन : असीम अरुण

कन्नौज:- सपनों को मिली उड़ान...

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की कन्नौज के उपभोक्ताओं से अपील

कन्नौज, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने प्रदेश सरकार की ओर से पात्र लोगों के लिए भेजे गए राशन के वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने और एक-एक दाना सही लाभार्थी तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार की ओर से भेजा गया राशन पात्र परिवारों तक पहुंचे, यही हमारी पहली प्राथमिकता है। इस उद्देश्य को लेकर एक सतर्कता अभियान शुरू किया गया है।

राज्यमंत्री असीम अरुण ने स्पष्ट संदेश दिया कि गरीबों के हक के राशन में घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इत्र नगरी कन्नौज के लाभार्थियों से अपील की, कि अगर किसी को राशन कम मात्रा में दिया जा रहा है, तो उसे स्वीकार न करें। हर लाभार्थी यह सुनिश्चित करे कि उसे पूरा कोटा मिले।

राज्यमंत्री ने बताया कि राशन वितरण को लेकर कन्नौज में जिला कमांड सेंटर सक्रिय है। अगर कोई भी कोटेदार कम राशन देता है या लाभार्थी को परेशान करता है तो उसकी शिकायत जिला कमांड सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 1077 पर करें। इसके अलावा घटतौली की स्थिति में वीडियो बनाना न भूलें, ताकि दोषी के खिलाफ ठोस प्रमाण के आधार पर कार्रवाई की जा सके।

डोर स्टेप डिलिवरी की जाएगी सुनिश्चित

असीम अरुण ने स्पष्ट किया कि सरकार कोटेदारों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। कुछ दुकानों तक छोटे वाहन न पहुंच पाने के कारण डोर स्टेप डिलिवरी में दिक्कतें आ रही हैं। इस संबंध में विपणन विभाग को निर्देशित किया गया है कि नियमों के अनुसार डोर स्टेप वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोटेदारों, विपणन कंपनियों और अधिकारियों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है।—————

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top