Madhya Pradesh

हम सब मिलकर चलेंगे, तो देश और समाज आगे बढ़ेगा: हेमंत खण्डेलवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने भोपाल में मीना समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को किया संबोधित

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने भोपाल में मीना समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को किया संबोधित

भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने मंगलवार को मानस भवन में सर्व मीना समाज उत्थान संगठन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ कर संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने समाजजनों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली एक ऐसा पर्व है, जब हम सब गले मिलते हैं और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। इसके लिए आप सिर्फ अपने समाज में ही नहीं, अन्य समाज के लोगों से भी मिलें। जब हम सब मिलकर चलेंगे, तो देश आगे बढ़ेगा, हर समाज आगे बढ़ेगा।

प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि दीपावली पर्व पर आप सभी के लिए ईश्वर से सुख, समृद्धि और शांति की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर उत्साह का वातावरण होता है। मीना समाज एक परिश्रमी समाज है। खेतिहर होने के साथ-साथ समाज के लोग मेहनत करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं। समाज के सभी बंधुओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत लगातार दुनिया में बुलंदियों की ओर बढ़ रहा है। हम सभी अगर मिलकर आगे बढ़ेंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश दुनिया में सबसे आगे रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने समाज की युवा पीढ़ी को सही मार्ग पर चलने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति एवं मीना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मीना सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top