Jharkhand

बेटी नहीं होगी, तो बहू कहां से लाओगे : रूबी रश्मि

कार्यक्रम में शामिल बच्चियां
कार्यक्रम में मुख्य स्थिति समेत अन्य

रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण और महिला जागृति शाखा दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के तहत सोमवार को डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय में संगोष्ठी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कन्या भ्रूण हत्या को महापाप बताते हुए इसके खिलाफ लोगों को जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीना गोटकारा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महिलाओं के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है और इससे अनेक बीमारियां होती हैं।

झारखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता रूबी रश्मि ने सावधान करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या से स्त्री-पुरुष अनुपात बिगड़ता है और अपराधों में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि अगर बेटियां ही नहीं होंगी तो लोग बहू कहां से लाएंगे।

विद्यालय की प्राचार्य उपमा पाल ने कन्या भ्रूण हत्या को महापाप करार देते हुए कहा कि यदि स्त्रियां नहीं होंगी तो पुरुष की उत्पत्ति भी प्रभावित होगी।

संस्था की ओर से मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया और महिला जागृति शाखा अध्यक्ष प्रमिला सराफ ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है, ताकि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा पर रोक लग सके।

इससे पहले चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम, आरुषि कुमारी द्वितीय और कल्पना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया और 10 वीं में उच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को पुस्तकें और प्रोत्साहन राशि भी दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय सचिव घेवर चंद्र नाहटा, मंच के पूर्व अध्यक्ष रोहित शारदा, बालवीर जैन, सुरेश चंद्र बोथरा, राजीव केडिया, राजू रामपुरिया सहित बड़ी संख्या में मंच और महिला शाखा के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top