Uttar Pradesh

दाे दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आन्दोलन करेगी एबीवीपी : अंकित शुक्ल

प्रेसवार्ता करते अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल

लखनऊ,04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीराम स्वरूप मैमोरियल विश्वविद्यालय बाराबंकी में व्याप्त शैक्षणिक अनियमितताओं एवं आन्दोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं एवं ​छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग तेज हाेती जा रही है। इसको लेकर अभाविप के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार के बाद गुरुवार काे भी राजधानी लखनऊ में दोपहर दो बजे जीपीओ हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर अभाविप के छात्र विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विराेध प्रदर्शन से पूर्व अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने लखनऊ के नवीन मार्केट स्थित परिषद के प्रान्तीय कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कौन है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। किसके कहने पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ। पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन तंत्र के पीछे कौन है। अगर 48 घंटे में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो एबीवीपी बड़ा आन्दोलन करेगी। उन्हाेंने कहा कि जब तक विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता अभाविप अपना संघर्ष जारी रखेगी।

अभाविप का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बीसीआई संबद्धता को लेकर स्पष्ट जानकारी न देकर छात्रों को गुमराह कर रहा था तथा अवैध रूप से पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा था। इसी आंदोलन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक छात्र कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे। केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में अभी भी 10 छात्रों का इलाज चल रहा है।————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top