Uttar Pradesh

शौकत अली के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा: जेपी सिंह

सभासपा के लोग सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए

जौनपुर,17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बुधवार को एआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। शौकत अली ने सार्वजनिक मंच से महाराजा सुहेलदेव को लुटेरा कहा था।

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव जय प्रकाश सिंह ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने आक्रांता सैय्यद सलार मसूद गाजी को पराजित कर देश और समाज की रक्षा की थी। प्रदर्शनकारियों के अनुसार शौकत अली का बयान तथ्यहीन और साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाला है।

पार्टी नेताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शौकत अली के खिलाफ मानहानि और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि महाराजा सुहेलदेव करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक और राष्ट्र रक्षक थे। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया है। साथ ही ट्रेन, मेडिकल कॉलेज और स्मारक पार्क भी स्थापित किए हैं।सुभासपा नेताओं ने कहा कि अगर शौकत अली के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top