
उत्तरकाशी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा अगर सरकार समय पर धराली आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा और उनको पुनर्निर्माण और पुनः बसाने का काम नहीं करती है तो सरकार को विधानसभा में इसका विरोध झेलना पड़ेगा।
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक चकराता प्रीतम सिंह चौहान ने धराली आपदा क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों का दुःख दर्द जाना। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आपदा के दो महिने होने के लिए महज कुछ दिन रह गये लेकिन अभी धराली आपदा पीड़ित सरकार की कार्यशैली से नाखुश हैं। यहां के लोगों का कहना है कि धराली को पुनः बसाया जाए साथ ही आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा और व्यापारियों के होटल ढाबे सहित एक नया बाजार बनाया जाए।
उन्होंने आपदा पीड़ितों के साथ बैठक कर पीड़ितों को उचित मुआवजा और पुनः बसाने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द उत्तरकाशी के आपदा पीड़ितों फिर से बरसाने का काम नहीं करेगी तो वह सरकार को विधानसभा के कठघरे में खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि धराली के आपदा पीड़ितों का रोजगार आजीविका आपदा ने छीन ली है सरकार को जरूरत है कि धराली के काश्तकारों को यहां के होटल व्यवसाईयों को जो भी आपदा मैं अपना सब कुछ खो दिया है । अगर सरकार समय पर इनको उचित मुआवजा और उनको पुनर्निर्माण और पुनः बसाने का काम नहीं करती है तो सरकार को विधानसभा में इसका विरोध झेलना पड़ेगा। इस दौरान प्रीतम सिंह चौहान विधायक चकराता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, दिनेश गौड़,प्रदीप रावत, समेत ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
