

जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। झाडू लग जाती है तो कचरा नहीं उठता। ऐसे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए हाल ही में नवनियुक्त आयुक्त मैदान में उतर गए है। शुक्रवार देर रात दोनों निगमों के आयुक्त शहर के दौरे पर निकले और रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था में खामिया देखकर अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई और काम सहीं तरीके से करने के निर्देश दिए। दोनों निगमों के आयुक्तों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान एसई, एक्सईएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हेरिटेज निगम आयुक्त ने मैकेनाइज स्वैपिंग मशीन में स्प्रिलिंकर के उपयोग के दिए निर्देश
हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने शुक्रवार देर रात निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने चारदीवारी में चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था देखी। निगम आयुक्त निधि पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार बंद होने के बाद देर रात में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएं, ताकि दिन में सफाई करने की जरुरत ना पड़े और यातायात भी प्रभावित नहीं हो। निगम आयुक्त ने मेन बाजार की मुख्य सड़क से रात में 12 बजे बाद कचरा उठवाया और सफाई में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की बात कहीं। इस दौरान गैराज शाखा उपायुक्त सरिता मल्होत्रा, अधिशाषी अभियंता बलराम मीणा सहित अन्य निगम अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा निगम आयुक्त ने सिविल लाइन, सोडाला, गुर्जर की थड़ी, श्याम नगर इलाके में मैकेनाइज स्वैपिंग मशीन से की जा रही सफाई व्यवस्था को भी देखा। आयुक्त निधि पटेल ने इस दौरान डुलेवो मशीन का निरीक्षण किया और सफाई के समय स्प्रिलिंकर के उपयोग करने के निर्देश दिए, जिससे कि सड़क पर धूल उड़कर वापस सड़क पर नहीं जमा हो सकें। इसके अलावा सफाई व्यवस्था में शामिल नए ड्राइवरों को भी ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए।
ग्रेटर आयुक्त ने देखी माउंटेन रोड स्वीपर मशीन की सफाई
ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी शुक्रवार रात 10.30 बजे से रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उपायुक्त (गैराज) एवं एक्सईएन मौजूद रहे। आयुक्त सबसे पहले टोंक रोड पहुंचे, वहां पर पहले से ही सफाई कर रही ट्रक माउंटेन रोड स्वीपर मशीन की कार्यशैली को देखा । आयुक्त ने रोड पर खड़े होकर स्वयं मशीन की मॉनिटरिंग की । आयुक्त ने मौके पर ही रोड स्वीपर मशीन की गति धीमी कर सफाई करने के निर्देश दिए ताकि उचित प्रकार से सड़कों की सफाई हो सके साथ ही सड़कों के कोनों पर पड़ी धूल मिट्टी को भी बेहतर तरीके से साफ करने के निर्देश दिए। । इसके बाद आयुक्त जेएलएन मार्ग, झालाना मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गो की रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि ग्रेटर निगम क्षेत्राधिकार में तीन ट्रक माउंटेन रोड स्वीपर मशीन के माध्यम से मुख्य मार्गो की सफाई की जाती है। आयुक्त शनिवार सुबह विद्याधर नगर जोन की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अंबाबाड़ी सब्जी मंडी और अंबाबाड़ी नाले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अंबाबाड़ी सब्जी मंडी पर गंदगी पाई जाने पर नाराजगी जाहिर कर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की सख्त निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
