
हिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहीद मदनलाल ढींगरा मंच की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से लिये गये फैसले के बाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल आयुक्त हिसार के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से साेमवार काे मांग की गई कि शहीद मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा को 15 अगस्त से पहले-पहले रेड स्केयर मार्किट में पंजाबी कल्याण मंच व शहीद मदनलाल ढींगरा के सहयोग से पुनस्र्थापित की जाए ताकि सर्व समाज के लोग 17 अगस्त को शहीद मदनलाल ढींगरा को अपनी श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो शहीद मदन लाल ढींगरा मंच नगर-निगम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी हिसार जिला प्रशासन की होगी। बैठक में सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर चावला, सुदर्शन कुमार मिनोचा, नागरिक मंच हिसार, डाक्टर राजकुमार प्रधान, हनुमान मंदिर शांति नगर, शशि सहगल, रमेश ठकराल व राजेश कवातरा आदि शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
