RAJASTHAN

सांवलिया सेठ के दर चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप, मनोकामना पूरी हुई तो 56 भोग भी धराया

मनोकामना पूरी होने पर सांवलिया सेठ मंदिर में चांदी का पेट्रोल पम्प भेंट करते श्रद्धालु।

चित्तौड़गढ़, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान सांवलिया सेठ भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन भक्तों की संख्या के साथ ही चढ़ावा राशि में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भक्त मंदिर दर्शन के लिए आते हैं तथा मनोकामनाएं मांगते हैं। साथ ही लोग भगवान सांवलिया सेठ को बिजनेस में पार्टनर भी रखते हैं। अपनी मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु नकद चढ़ावे के अलावा सोने एवं चांदी से बनी वस्तुएं भी भेंट करते हैं। ऐसे ही एक श्रद्धालु परिवार ने भगवान सांवलिया सेठ को डेढ़ किलो चांदी से बना पेट्रोल पंप भेंट किया है। पेट्रोल पंप खुलने की मनोकामना पूरी हुई तो श्रद्धालु परिवार के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचा। यहां भगवान को 56 भोग धराया तथा चांदी से बना पेट्रोल पंप भी भेंट किया। चांदी से बना पेट्रोल पंप का मॉडल श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।

जानकारी में सामने आया कि भगवान सांवलिया सेठ भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। ऐसे में शनिवार को डूंगला निवासी एक व्यवसाई व समाजसेवी ने सांवलिया सेठ के दरबार में अपनी मन्नत पूरी होने पर परिवार और मेहमानों के साथ पहुंचा। यहां भगवान को 56 भोग के साथ चांदी का बनाया हुआ हुआ पेट्रोल पंप भी भेंट किया। समाज सेवी एवं व्यवसाई मांगीलाल जारोली ने जानकारी देते हुए बताया के उसके पुत्र कुशल कुमार व सुशील कुमार ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन कई परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिल पा रही थी। कहीं ना कहीं पेट्रोल पंप खुलने को लेकर अड़चन आ रही थी। इस पर उन्होंने सांवलिया सेठ के दरबार में आकर मन्नत मांगी कि उनका इच्छित कार्य पूरा हो जाएगा तो सांवलिया सेठ को छप्पन भोग के साथ ही चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि भी भेंट करेगा। मन्नत मांगने के कुछ इस दिनों के बाद भगवान सांवलिया सेठ ने उनकी इच्छा पूर्ण कर दी। पेट्रोल पंप खोलने को लेकर आ रही अड़चन दूर हो गई। साथ ही पेट्रोल पंप का निर्माण शुरू कर दिया गया। बड़ीसादड़ी क्षेत्र में पेट्रोल पंप का विधिवत शुभारंभ हो गया। भगवान सांवलिया सेठ से मनोकामना मांगी थी, इसलिए पेट्रोल पंप का नाम भी सांवरिया फिलिंग स्टेशन के नाम से रखा। मनोकामना पूरी होने के क्रम में व्यवसाई मांगीलाल जारोली शनिवार को सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचे। यहां सांवलियाजी कस्बे में आसावरामताजी रोड स्थित एक निजी होटल से जुलूस के रूप में रवाना हुए। इसमें छप्पन भोग के साथ ही चांदी से बनाई हुई पेट्रोल पंप की छवि लिए डीजे के साथ भजनों पर नाचते गाते नगर का भ्रमण किया। विभिन्न मार्गों से होते हुवे श्री सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे। यहां राजभोग आरती के बाद ठाकुरजी को 56 भोग धराया। साथ ही चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि भेंट की तो समूचा मंदिर सांवलिया सेठ के जयकारों से गुंजायमान हो गया। ओसारा पुजारी ने सभी का उपरणा ओढ़ा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं सहकारिता मंत्री गौतम दक, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाड़री, बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, सांवलिया मंदिर बोर्ड के चेयरमैन हजारीदास वैष्णव सहित परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top