
फिरोजाबाद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सोमवार को कहा कि जनप्रतिनिधियों का फोन अधिकारी अवश्य उठाएं, साथ ही साथ जनहित कार्यों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से अवश्य कराऐं। उन्होंने कहा कि जो अच्छा और ईमानदारी से कार्य करेगा उसको पुरूस्कृत किया जाएगा, जबकि जो कार्यों में लापरवाही करेगा उसको दण्डित भी किया जाएगा।
उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कानून व्यवस्था, विकास कार्य एवं नगर निगम द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने प्रभारी मंत्री से कहा कि जिलें में हत्या, लूट, और डकैती जैसे केसों में कमी आई है। भयमुक्त, अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए लगातार कार्यवाहियां की जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि महिला कॉलेज के बाहर अक्सर मनचले युवकों द्वारा छेडखानी इत्यादि की घटनाऐं प्रकाश में आती है, इस पर नियंत्रण करें, अगर कहीं भी धर्मांतरण के मुद्दे प्रकाश में आते हैं तो इस पर गहन छानबीन कर कार्यवाही की जाए।
प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि वंचित समाज पर कोई भी दबंगई न करें, इस पर त्वरित कार्यवाही हो, साथ ही साथ यह भी ध्यान रखा जाए कि अनुसूचित जाति के बने हुए कानून पर कोई गलत इस्तेमाल न करें, इसी तरह नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के लिए बनी सलाहकार समिति के साथ बैठक कर यहां होने वाले कार्यों को सलाहकार समिति के सदस्यों की सहमति अवश्य प्राप्त करें। प्रभारी मंत्री ने इस बात पर अत्यंत खुशी व्यक्त की, कि इस माह विकास कार्याें में जनपद की पूरें प्रदेश में सातवीं रैंक है, उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को आप सबको निरंतर बनाए रखना है। उन्होंने ग्राम पंचायत में बना रहे खेल के मैदान और पुस्तकालयों की अत्यंत सराहना की, उन्होंने कहा कि इसमें और भी व्यापक रूप देने की आवश्यकता है, जिससे इसका लाभ युवाओं और बच्चों को मिल सके, उन्होंने जनपद में सिरसा नदी, आंव गंगा नदी और सेंगर नदी के किए गए पुनरोद्धार के कार्य को प्रशंसनीय बताया। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी की अत्यधिक प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने विकास से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यों की फीडबैक जनप्रतिनिधियों से अवश्य प्राप्त करें।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर कामिनी राठौर, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, विधानसभा परिषद सदस्य विजय शिवहरे, नानक चंद अग्रवाल, इसके अलावा फिरोजाबाद के ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, मदनपुर के ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र, अरांव के ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, टूंडला के ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र बघेल, नारखी के ब्लॉक प्रमुख सुशील चक और खैरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव एवं समस्त अधिकारी गढ़ उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
