Chhattisgarh

बिजली बिल वापस नहीं लिया तो होगा आंदोलन: छग किसान यूनियन

भारी भरकम बिजली बिल से आक्रोशित छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे।

धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारी भरकम आए बिजली बिल को हाथों में लेकर आक्रोशित किसान व ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों को 6720 रुपये आए बिजली बिल दिखाकर जमकर नाराजगी जताते हुए बिजली बिल वापस लेने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर छग किसान यूनियन जिला धमतरी के पदाधिकारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष घनाराम साहू, महावीर साहू, दीनदयाल, पवन कुमार समेत अन्य किसान व ग्रामीण 15 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारी भरकम बिजली बिल से किसान, मजदूर व आम जनता परेशान है। 500 व 600 रुपये की जगह सीधे 6720 रुपये, 1190 रुपये तक बिजली बिल भेजा गया है, ऐसे में किसानों व ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा 400 यूनिट हाफ बिजली बिल की योजना के बंद होने व स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कारण बिजली का बिल पिछला बिल से तीन गुना बढ़कर आ रहा है। बिजली बिल आसमान छू रहा है। इससे किसान व आम लोगों की चिंता बढ़ गई है।

ऐसे में छत्तीसगढ़ किसान यूनियन ने राज्य सरकार से भारी भरकम बिजली बिल को वापस लेने की मांग की है, ताकि सभी वर्गाें को राहत मिल सके। किसान नेता घनाराम साहू का कहना है कि भारी भरकम बिजली बिल से यदि आम लोगों को राहत नहीं मिलता है तो शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध कर चक्काजाम व आंदोलन करने की चेतावनी दिए है। किसानों ने कहा कि पहले बिजली बिल 400 से 500 रुपये तक ही आता था। किसी तरह दिक्कतें नहीं होती थी, लेकिन अब यही बिजली बिल 400 से बढ़कर 1600 रुपये तक आ रहा है। इतना ही नहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे एक किसान हाथ में बिल लेकर आया था, जिसका बिजली बिल 6720 रुपये तक आया है, इस भारी भरकम बिजली बिल से किसान व लोग परेशान है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top