Jammu & Kashmir

अगर तय समय सीमा के अंदर राज्य का दर्जा बहाल नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बड़े राजनीतिक बयान में अपने कार्यकाल को राज्य के दर्जे की बहाली से जोड़ा और चेतावनी दी कि अगर तय समय सीमा के अंदर राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया, तो वह इस्तीफा दे देंगे।

एक राष्ट्रीय टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में की गई इस टिप्पणी ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में तीखी राजनीतिक बहस छेड़ दी है। जानकारों का कहना है कि अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है, और इस बयान का आने वाले महीनों में जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top