Bihar

सड़क नहीं तो वोट नहीं: भटोनियां गांव के लोगों का ऐलान, लगाया पोस्टर

पोस्टर लगाए ग्रामीण

नवादा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाने के परनाडाबर थाना क्षेत्र के भटोनियां गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने इस बार वोट का बहिष्कार करने का बड़ा ऐलान कर दिया है। गांव के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर उन्होंने साफ संदेश दिया है – “सड़क नहीं तो वोट नहीं।”

ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 77 साल बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन जाती है। कई बार बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे उनकी जान पर भी आफत बन आई।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता वोट मांगने गांव आएगा तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा। गांव के युवक संतोष यादव ने बताया कि कई बार पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस बार गांव के लोग चुप नहीं बैठेंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे वोट नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि वोट हमारा अधिकार है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल वे अपने हक के लिए दबाव बनाने में करेंगे। पोस्टर लगाने के बाद यह मुद्दा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन पर सड़क निर्माण का दबाव बढ़ने लगा है। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि आज तक किसी जनप्रतिनिधि या तो फिर किसी अधिकारी ने भी इस गांव के संबंध में कुछ भी सकारात्मक नहीं सोचा है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top