Haryana

सोनीपत: एडीजीपी ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक की सुरक्षा कैसे होगी: सांसद सतपाल

सोनीपत: कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी इंदुराज भालू बरोदा विधायक

सोनीपत, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

में कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि एडीजीपी की संदिग्ध मौत ने प्रदेश की

कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित

नहीं, तो आम नागरिक की सुरक्षा की क्या गारंटी कैसे होगी। रविवार को उन्होंने कहा कि

कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। दोषियों को कानून

के तहत सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सोनिया गांधी

का संवेदना संदेश लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मृत अधिकारी के परिवार से मिला है।

गोहाना

में शिक्षा और रोजगार को लेकर ब्रह्मचारी ने कहा कि अगले तीन महीनों में शहर में एक

आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा, जिससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं

की तैयारी में दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल जनता

की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। मेट्रो विस्तार, उद्योग और रोजगार के वादे अधूरे हैं।

खरखौदा मारुति प्लांट में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने की मांग अब

तक पूरी नहीं हुई।

उन्होंने सुझाव दिया कि लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभाओं में किसी

एक जगह बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़े।

ब्रह्मचारी

ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और अपराध से समाज में असंतोष है। किसान, मजदूर और आम नागरिक

सब परेशान हैं। सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुई है।

वहीं,

बरोदा विधायक इंदुराज भालू ने कहा कि प्रदेश में विकास नहीं, अपराध और फिरौती की घटनाएं

बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को हल्के में लेते हैं। किसानों की फसलें

बारिश में डूब गईं और मंडियों में उचित मूल्य नहीं मिल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि

कांग्रेस शासनकाल में गोहाना के लिए स्वीकृत रेल कोच फैक्ट्री प्रधानमंत्री मोदी ने

गुजरात स्थानांतरित कर दी। भालू ने कहा कि प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को हरियाणा आएंगे

तो सबसे पहले छीने गए अधिकार लौटाने और गोहाना को जिला घोषित करने की घोषणा करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top