
नारनौल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि देश की नारी स्वस्थ होगी तो राष्ट्र भी सशक्त होगा। इसी सोच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सभी जिलों में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। पर्यटन मंत्री गुरुवार को नागरिक अस्पताल नारनौल में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले उन्होंने अस्पताल प्रांगण में पौधारोपण किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। वहीं, अस्पताल प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसके अलावा मेगा कैंप का निरीक्षण करते हुए मरीजों से हाल-चाल पूछा। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव तथा उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार अपने संकल्प पत्र को लगातार लागू करने का कार्य कर रही है। सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण पंडित दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी है। इसका पोर्टल खोल दिया गया है।
इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने 54 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। वहीं उज्जवला दृष्टि योजना के तहत 42 लाभार्थियों को चश्मे वितरित किए गए। इससे पहले 17 सितंबर को 118 लाभार्थियों को भी चश्मे वितरित किए गए थे। इसके अलावा नेत्रदान करने वाले सुरेश कुमार को सम्मानित किया। गुरुवार को दिन भर चले इस मेगा कैंप में लगभग 2070 नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी तथा डॉ आशा शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
