Haryana

हिसार : समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एचएसवीपी कार्यालय पर धरने का ऐलान

एचएसवीपी संपदा अधिकारी व अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपते सेक्टरवासी।

समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एचएसवीपी संपदा अधिकारी व

अधीक्षक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेक्टर 33 की समस्याओं को लेकर आज सेक्टरवासियों

का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)के प्रशासक से मिलने के

लिए पहुंचा। प्रशासक मौके पर नहीं मिलने पर सेक्टरवासियों ने प्रशासक के नाम ज्ञापन

एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता पवन कुमार को सौंपा। सेक्टर की आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान राजपाल नैन व प्रवीण सिंघल ने शुक्रवार काे बताया

कि सेक्टर की समस्याओं के समाधान को लेकर एचएसवीपी द्वारा उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया

जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेक्टर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सेक्टर

वासियों ने 11 सितंबर को हिसार की विधायक सावित्री जिंदल को ज्ञापन सौंपा था।

विधायक

के निर्देश पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी आंचल भास्कर ने 12 सितंबर

को विभाग के सभी अधिकारियों को साथ लेकर सेक्टर का दौरा भी किया था और 10 दिन में सेक्टर

की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर

कोई पहल कदमी नहीं की गई। इसलिए 22 सितंबर को सेक्टरवासियों ने प्राधिकरण के प्रशासक

से मिलने का निर्णय लिया। इसी के तहत आज सेक्टरवासी प्रशासक से मिलने के लिए पहुंचे

थे।

प्रशासक के नहीं मिलने पर सेक्टरवासियों ने विभाग की संपदा अधिकारी आंचल भास्कर

और अधीक्षक अभियंता पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सेक्टरवासियों

ने संपदा अधिकारी व अधीक्षक अभियंता को नोटिस दिया कि यदि 7 अक्तूबर तक सेक्टर की समस्याओं

का समाधान नहीं किया गया तो सेक्टरवासी 8 अक्तूबर को एचएसवीपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

व घेराव किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी एचएसवीपी अधिकारियों की होगी।

राजपाल नैन ने बताया कि सेक्टर में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top