Haryana

गुरुग्राम: मेनहॉल खुले मिले तो नपेंगे क्षेत्र के अधिकारी

गुरुग्राम नगर निगम में अधिकारियों के साथ बैठक करते निगमायुक्त प्रदीप दहिया।

-नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कही यह बात

-गुरुग्राम नगर निगम ने शुरू किया तीन दिवसीय विशेष अभियान

गुरुग्राम, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की सडक़ों, गलियों में खुले और टूटे सीवरेज मेनहोल से हो रहे हादसों को लेकर गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त सख्त हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करके साफ कह दिया कि ढक्कनों की मरम्मत के लिए तीन दिन की विशेष अभियान चलाएं। वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को शहर का दौरा करेंगे। अगर किसी भी संबंधित अधिकारी के क्षेत्र में कोई कमी पायी गई तो सख्त कार्रवाई होगी।नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सभी कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शनिवार, रविवार और सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से निरीक्षण करके खुले मैनहोल या टूटे ढक्कनों तत्काल दुरुस्त कराएं।चीफ इंजीनियर विजय ढाका स्वयं इस विशेष अभियान की निगरानी करेंगे और रिपोर्ट सीधे उन्हें को सौंपेंगे। बैठक के दौरान निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने इंजीनियरों को दो टूक कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर खुले मेनहोल की वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो संबंधित इंजीनियर को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही यदि किसी स्थान पर मरम्मत का कार्य चल रहा है तो वहां पर्याप्त सुरक्षा घेरा और चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। निगमायुक्त ने यह भी दोहराया कि निगम क्षेत्र में किसी भी स्थिति में मैनुअल स्कैवेंजिंग का मामला सामने नहीं आना चाहिए। सभी मैनहोल कार्यों में सुरक्षा मानकों और मशीनरी का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

ड्रेनेज व सीवरेज सफाई कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

निगमायुक्त ने भारी बारिश के दौरान एमसीजी टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में इसी जोश और समर्पण के साथ कार्य करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रेनेज सफाई कार्यों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए और जलभराव वाले स्थानों पर मैनपावर, पंप और अन्य संसाधनों की तैनाती पहले से सुनिश्चित हो। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डॉ. जयवीर यादव व सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका सहित सभी कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और वरिष्ठ सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top