-घर में घुसकर परिवार पर हमला, चार महिलाओं समेत सात लोग घायल
-वायरल वीडियो में लाठी डंडे मारते दिख रही महिलाएं
गुरुग्राम, 30 जूून (Udaipur Kiran) । यहां शीतला कालोनी में रविवार की देर रात एक परिवार पर करीब दो दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस होकर आए लोगों ने घर में घुसकर परिवार की चार महिलाओं समेत सात लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शीतला कॉलोनी के रहने वाले रोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके जीजा दीपक ने विष्णु नामक व्यक्ति व उसके भाइयों को साढ़े तीन लाख रुपए उधार दिए थे। उनसे जब रुपये वापस मांगे तो वे रुपये देने में आना-कानी करने लगे। साथ ही उसके जीजा पर ही महिला के साथ गलत रिश्ता रखने के आरोप लगा दिया है। हालांकि इस मामले में पंचायत फैसला करवा चुकी है। आरोपियों ने रविवार को इसी मामले में भी नया विवाद खड़ा करते हुए परिवार पर हमला कर दिया। हमलावर करीब 30 लोग थे। उन्होंने उसके जीजा दीपक, उसके भाईयों व घर की महिलाओं को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। उसका आरोप है कि जब वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे भी पीटा गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस पहुंची आरोपी फरार हो गए थे। हमलावरों द्वारा की गई मारपीट में परिवार के सदस्य दीपक, मंजू, पिंकी, दौलतराम, दीपक का साला रोहित सहित सात लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पीडि़त परिवार की ओर से दी गई शिकायत को पुलिस ने दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।
(Udaipur Kiran)
