Jharkhand

बिहार में महागंठबंधन हारा तो राजद और कांग्रेस होंगे जिम्‍मेवार : झामुमो

प्रेस वार्ता में बोलते सुप्रियो भट्टाचार्य की तस्‍वीर

रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्‍त‍ि मोर्चा (झामुमो) की ओर से कहा गया है कि महागठबंधन यदि बिहार विधानसभा का चुनाव हारता है तो इसकी जिम्‍मेवारी राजद और कांग्रेस पार्टी की होगी। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने बुधवार को झामुमो कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्त्‍ता में कहा कि झामुमो बखूबी जानता है कि उसे बिहार चुनाव 2025 के परिणाम के बाद झारखंड महागंठबंधन को लेकर किस तरह से समीक्षा करनी है। उन्‍होंने कहा कि बिहार चुनाव में यदि झामुमो साथ होता तो बात कुछ अलग होती। बिहार के चुनाव में कांग्रेस और राजद के निर्णय को उन्‍होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

घाटशि‍ला उपचुनाव पर भट्टाचार्य ने घाटशि‍लावासियों के प्रति आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि आमतौर पर शहरों में मतदान ज्यादा होने कि बातें कही जाती है। लेकिन पहली बार है जब गांव के लोगों ने बडी संख्या में मतदान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में जहां एक ओर झारखंड के पांच पूर्व मुख्‍यमंत्री और ओडिशा के मुख्‍यमंत्री ने चुनाव प्रचार किया वहीं दूसरी ओर झामुमो के एक मुख्‍यमंत्री अपने छह साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ दिखे। उन्‍होंने बताय कि उपचुनाव में झामुमो को जनादेश मिलने जा रहा है।

सुप्रियो ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद झामुमो घाटशिला में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के बंद पडे फैक्ट्री को खुलवाने के साथ अन्य सभी माईंस चालू करने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने वहां जब तीन माइंस खुलवाया था तब कंपनी के समक्ष शर्त रखी थी कि माइंस से निकलनेवाले अयस्क वहीं के प्लांट में जाएगा। लेकिन इसके विपरीत अयस्‍क को गुजरात स्थित बिडला कॉपर को भेजा जा रहा है जो स्‍थानीय लोगों के साथ अन्‍याय है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar