
मंडी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेगली धनोटू इकाई की बैठक प्रधान एन आर चौधरी की की अध्यक्षता में माता हाटेश्वरी मंदिर परिसर हटगढ़ में साेमवार काे संपन्न हुई। इस बैठक में समस्त पदाधिकारीयों के साथ लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का संचालन इकाई के महासचिव कृष्ण चंद चौहान ने बड़ी ही सहजता से कर पेंशनरों से जुड़े अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
बैठक में मंडी जिला के सराज वअन्य क्षेत्रों में हुई आपदा में जान गवाने वालों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा तथा पिड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला के प्रधान हरीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के सभी पेंशनर्स मंडी जिला में हुई आपदा के लिए एक दिन का वेतन प्रदान करेंगे ।
इसके साथ ही उन्होंने पेंशनर एसोसिएशन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में धनोटू के प्रधान एन आर चौधरी, बल्ह खंड के प्रधान कुलदीप गुलेरिया, जिला सलाहकार बालक राम शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जय गोपाल शर्मा आदि ने संबोधित कर वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि प्रदेश सरकार 2016 से 2022 तक लंबित वित्तीय मामलों के साथ डीए एरियर व मेडिकल बिलों का शीघ्र भुगतान करें जिसके लिए भारी रोष पाया गया अगर समय रहते भुगतान न हुआ तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
