
जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल की दीवार ढहने से सात बच्चों की मौत के मामले में रविवार को पहली बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी बात कही। मुख्यमंत्री रविवार काे जयपुर के मदाऊ स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 76वें वन महोत्सव को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भाई और बहनों, कुछ दायित्व हमारे भी बनते हैं। दो दिन से मन बड़ा व्यथित है। आपने देखा होगा झालावाड़ में हमारे एक विद्यालय की दीवार गिरने से हमारे 7 छोटे बच्चे चले गए। वह आपसे इतना ही निवेदन करता हूं कि हमने पहले ही बजट में हमारे स्कूल, चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन के लिए हर विधानसभा को 3-3 करोड़ रुपए दिए थे। अभी आपने देखा हमने इस घटना के बाद हर विधायक फंड में पैसा दिया है। इस पर कमेटी भी बनाई है।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगर आपके आसपास इस तरह की कोई सरकारी और निजी बिल्डिंग हो, जिसमें बारिश के समय परेशानी हो सकती है, तो आपसे इतना ही आग्रह है कि आपके आसपास पटवारी, ग्राम सेवक, शहर में पार्षद, कर्मचारी-अधिकारी हैं, उनको तुरंत अवगत कराएं। जिससे बारिश के समय इस तरह की घटनाएं नहीं हों। उन्हाेंने कहा कि निश्चित रूप से मैं यह कहना चाहता हूं कि इस तरह की घटनाएं आगे घटित नहीं हों, इसके लिए लगातार हमारी सरकार काम कर रही है। कार्यक्रम में पीपलोदी दुर्घटना पर 2 मिनट का मौन रखा गया।
—————
(Udaipur Kiran)
