WORLD

अमेरिका यदि परमाणु हथियार छाेड़ने की मांग बंद कर दे तो हम बातचीत को तैयारः किम जोंग

सियाेल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर काेरिया के नेता किम जाेंग उन ने साफ किया है कि अगर अमेरिका उनके देश से परमाणु हथियार छाेड़ने की मांग बंद कर दे ताे वह उसके के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट में के मुताबिक उन ने कहा, यदि अमेरिका हमसे परमाणु अप्रसार की बात नहीं करता और सच्चाई काे स्वीकार कर शांतिपूणर्ण सह अस्तित्व चाहता है ताे हमारे पास अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करने का काेई कारण नहीं रह जाता है।

उन ने रविवार काे सुप्रीम पीपुल्स असेंबली में अपने भाषण में कहा कि परमाणु हथिथार उनके देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े हैं जाे अमेरिका और दक्षिण काेरिया से गंभीर खतरे का सामना कर रहा है। उन्हाेंने कहा, यह हमारे देश के लिए अस्तित्व का मामला है कि हम परमाणु हथिथार बनाए तांकि अमेरिका और दक्षिण काेरिया के गंभीर खतराें से हम निपट सकें।किम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दाैरान उनसे हुई अपनी मुलाकात काे अच्छी यादें बताते हुए कहा, व्यक्तिगत रूप से मैं अभी भी अमेरिका के राष्ट्रपति काे अच्छे ताैर पर ही याद करता हूं।उल्लेखनीय है कि ये टिप्पणियां तब आई हैं जब दक्षिण काेरिया की नई उदारवादी सरकार ट्रंप से आग्रह कर रही है कि वह उत्तर काेरिया से वार्ता के संबध में आगे आएं।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top