तेल अवीव, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने दावा किया है कि गाजा के नासिर अस्पताल पर किए गए हवाई हमले में मारे गए लोगों में से छह ‘आतंकी’ थे। आईडीएफ ने कहा कि इनमें से एक आतंकी ने 07 अक्टूबर को इजराइल में हुई घुसपैठ में हिस्सा लिया था।
आईडीएफ के बयान के मुताबिक, “प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष बताते हैं कि मारे गए छह लोग आतंकवादी थे। इनमें से एक व्यक्ति 07 अक्टूबर की घुसपैठ में शामिल था। साथ ही चीफ ऑफ जनरल स्टाफ ने नागरिकों को हुए नुकसान पर खेद जताया है।”
उल्लेखनीय है कि नासिर अस्पताल पर हुए इस हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई थी। इनमें पांच पत्रकार और कई मेडिकल वर्कर शामिल थे, जो शुरुआती हमले के बाद मौके पर पहुंचे थे। इस घटना के बाद इजराइल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
———————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
