
मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बिरोही रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम, पोल संख्या 750/08 के पास शनिवार दोपहर रेलवे लाइन पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
अष्टभुजा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। चौकी प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर दयाल चंद्र (43) पुत्र वृंदावन, निवासी बरेथा गाँव, थाना बरेठी, जिला सागर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस का अनुमान है कि मृतक की मौत किसी यात्री ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
