
अजमेर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजमेर के डिग्गी तालाब में मिले युवक के शव की पहचान विक्की पुत्र प्रभु लाल वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो गणेश मंदिर के पास ट्रॉम्बे इलाके का निवासी था। शव की शिनाख्त उसके पड़ोसी द्वारा की गई।
क्लॉक टॉवर थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी मिलने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। विक्की को आदतन शराबी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
