
धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला तथा डा राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज, अस्पताल टांडा के रोगियों की सुविधा के लिए आईडीबीआई बैंक की ओर से सोमवार को एक एम्बुलेंस सहयोग स्वरूप प्रदान की गई। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आईडीबीआई बैंक का यह योगदान समाज में मानवीय सेवा की भावना को सशक्त बनाने वाला कदम है।
उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस जरूरतमंदों, बीमार व्यक्तियों तथा आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रयोग में लाई जाएगी। जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस एम्बुलेंस का उपयोग पूर्ण रूप से मानवता की सेवा और सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के रिजनल हेड अशोक कुमार सिंघल सहित बैंक की पूरी टीम, स्थानीय शाखा प्रबंधक और सभी स्टाफ सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा दिया गया यह सहयोग न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा बल्कि अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित करेगा कि वे समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएं। आईडीबीआई बैंक द्वारा प्रदान की गई यह एम्बुलेंस इन गतिविधियों में नई ऊर्जा और क्षमता का संचार करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
