
भाेपाल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवरात्रि के दौरान गरबा, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में जाने के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन ने आयोजकों के लिए इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है। प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कुल 6 बिन्दुओं वाले निर्देश जारी किये हैं। इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि ये सनातन धर्म का धार्मिक अनुष्ठान हैं कोई एंटरटेनमेंट शो नहीं, इसलिए यहां हिंदू धर्म का पालन करने वालों को ही जाना चाहिए। वहीं प्रशासन की सख्ती का भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा प्रदेश की सरकार वचनबद्ध है और इस वचनबद्धता को पूरा करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है इसलिए भोपाल कलेक्टर ने जो निर्देश जारी किये हैं वो बिलकुल सही हैं।
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार काे मीडिया काे दिए अपने बयान कहा है कि ये विशुद्ध रूप से हिंदू परंपरा का सनातन धर्म का धार्मिक अनुष्ठान है। जो लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं उन्हें ही गरबे में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘जो हिंदू हैं उन्हीं को जाना चाहिए। ये कोई मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं है। ये विशुद्ध रूप से आराधना है देवी मां की। निश्चित रूप से जो लोग यहां जा रहे हैं वो अपनी पहचान बताएं। ये बहुत आवश्यक है और मुझे लगता है कि जो हिंदू धर्म का पालन नहीं करते वो जाते क्यों हैं। ये कोई एंटरटेनमेंट शो नहीं है। ये मां की स्तुति है मां की आराधना है मां का अनुष्ठान है।’
बेटियाें की सुरक्षा के लिए सरकार वचनबद्ध पहचान पत्र के साथ साथ गरबा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मोहन सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की बहन बेटियों की सुरक्षा मोहन सरकार की वचन बद्धता है निश्चित रूप से इस वचन बद्धता को ध्यान में रखते हुए भोपाल कलेक्टर ने जो आदेश निकाला है वह स्वागत योग्य है। कोई भी जिहादी गरबा पंडालों में प्रवेश न कर सके इसकी चिंता आयोजक भी करें जिला प्रशासन भी करेगा। बहन बेटियों पर जिहादी नज़र रखने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये सख्ती इसलिए सही है कि कोई भी अपराधी तत्व, कोई भी हिन्दू विरोधी, सनातन विरोधी और लव जिहादी गरबा डांडिया में प्रवेश नहीं कर पाए, हमारी बहिन बेटियों के साथ छेड़खानी नहीं कर सके, इसलिए गरबा आयोजकों से भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आयोजकों को कड़े निर्देश हैं कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या असामाजिक तत्व गरबा डांडिया पंडाल के आसपास दिखाई दे उसे पकड़ें और पुलिस को सौंपे क्योंकि अपराधी को सजा दिलाना जरूरी है उसके हौसले तोड़ना जरूरी है। रामेश्वर शर्मा ने अपराध करने वालों के माता पिता से कहा कि अपनी औलादों को समझाएं, यदि लव जिहाद करने की कोशिश की, बहन बेटियों के साथ छेड़खानी करनी की कोशिश की, रंगे हाथ पकड़े गए तो सीधे जेल जायेंगे और घर पर बुलडोजर भी चलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
