मुंबई, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पोद्दार अस्पताल में स्थापित की गई 30 बेड आईसीयू कक्ष को अस्पताल के हवाले कर दिया जाएगा। मुंबई मनपा ने कोरोना काल के दौरान यह आईसीयू कक्ष स्थापित किया था।
वर्ली स्थित पोद्दार अस्पताल में बीएमसी ने कोविड काल में आईसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इस सुविधा का उपयोग अस्पताल कर रहा है। अब मुंबई मनपा खर्च की गई राशि का कुछ हिस्सा लेकर यह सुविधा पोद्दार अस्पताल को हस्तांतरित करने जा रही है। मनपा ने इस आईसीयू इकाई को स्थापित करने के लिए 8.88 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी थी।
पहले इस अस्पताल में आईसीयू बेड की सुविधा नहीं थी। यह कार्य नियुक्त ठेकेदार की ओर से 22 जुलाई 2021 को किया गया था। इस आईसीयू कक्ष में सभी विद्युत कार्य, एयर कंडीशनिंग सिस्टम, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम आदि काम किए गए हैं। इस आईसीईयू सुविधा के कारण अस्पताल आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हो गया है। लेकिन ठेकेदार को काम का पूरा भुगतान नहीं किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
