Uttrakhand

आइस फिगर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप-2025 का शुभारंभ

आइस फिगर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप-2025 का शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यपाल।

-शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का समापन

देहरादून, 28 जून (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शनिवार को देहरादून में 20 वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का समापन और आइस फिगर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप- 2025 का शुभारंभ किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के हिमाद्री आइस रिंक में आयोजित इस समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने आइस स्केटिंग का विशेष प्रदर्शन किया।

राज्यपाल ने देशभर से आए खिलाड़ियों का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों की भागीदारी यह दर्शाती है कि यह चैंपियनशिप भारत में शीतकालीन खेलों के प्रति बढ़ती रुचि का प्रतीक है। राज्यपाल ने कहा कि भारत के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आइस स्केटिंग रिंक का पुनर्निर्माण एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे न केवल आइस स्केटिंग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उत्तराखण्ड को ‘‘खेल भूमि’’ के रूप में भी नई पहचान मिलेगी।

राज्यपाल ने देहरादून की अत्याधुनिक आइस स्केटिंग रिंक को एक “गेटवे ऑफ अपॉर्च्युनिटीज़” बताते हुए कहा कि यह मंच युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और राज्य को विंटर स्पोर्ट्स का हब बनाएगा। साथ ही उन्होंने खेलो इंडियो विंटर गेम्स जैसी राष्ट्रीय पहलों की प्रशंसा की और कहा कि ये आयोजन देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा, प्रशिक्षण और मंच प्रदान करते हैं।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में खेल अवस्थापना, प्रशिक्षण सुविधाएं, खेल छात्रवृत्तियां और नई खेल नीति के अंतर्गत रोजगार के अवसर तेजी से विकसित किए जा रहे हैं। इस समारोह में विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण, कोच, प्रतिभागी खिलाड़ी, अभिभावक एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

—–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top