Sports

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 : चोटिल प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल

चोटिल प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम में बदलाव किया गया है। टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने शैफाली वर्मा को प्रतिका रावल के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मंजूरी दे दी है।

प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को खेले गए लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते समय दाएं टखने में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। उनकी जगह शैफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी को बदलने के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी की स्वीकृति आवश्यक होती है। मंजूरी मिलने के बाद ही नए खिलाड़ी को आधिकारिक रूप से स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की इवेंट टेक्निकल कमेटी में वसीम खान (चेयरमैन, आईसीसी जनरल मैनेजर – क्रिकेट), गौरव सक्सेना (आईसीसी जनरल मैनेजर – इवेंट्स एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस), अबे कुरुविला (बीसीसीआई टूर्नामेंट डायरेक्टर) और मेल जोन्स (स्वतंत्र सदस्य) शामिल हैं।

शैफाली वर्मा की वापसी से टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। युवा शैफाली पहले भी कई बार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और उनके शामिल होने से टीम के शीर्ष क्रम में आक्रामकता बढ़ेगी।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top