
हमीरपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उठाई जा रही आपत्तियों पर स्पष्ट किया है कि यह मामला आईसीसी नियमों के तहत निपटाया जाएगा। हमीरपुर में मंगलवार काे पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में धूमल ने कहा कि मैच समाप्त हो चुका है और इस विषय को अब पाकिस्तान बोर्ड को नहीं उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस मुद्दे में कोई गलती नज़र आती है तो आईसीसी निश्चित तौर पर कार्यवाही करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रेफरी को बर्खास्त करने का जो विषय उठा रहा है, उसे आईसीसी नियमों के तहत निपटारा करेगी।
धूमल ने आईसीसी के ऐतिहासिक फैसले का भी स्वागत किया जिसमें महिला चैंपियनशिप में पुरुषों के बराबर पुरस्कार राशि देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल वूमेन लीग पहले से ही महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर राशि दे रहा है और अब आईसीसी ने भी यह मान लिया है। उन्होंने इस कदम को महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उठे विवाद पर धूमल ने कहा कि अब मैच समाप्त हो चुका है और इसे तूल देना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां तक दोनों देशों के बीच बाइलैटरल सीरीज की बात है, भारत पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगा, लेकिन आईसीसी नियमों के तहत सभी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ खेलना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबलों में वीजा जारी करने का मामला पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करता है और भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का बीसीसीआई पालन करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
