
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अबू धाबी में बांग्लादेश पर 3-0 की धमाकेदार सीरीज़ जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने आईसीसी पुरुष वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग अपडेट 15 अक्टूबर को जारी की गई।
राशिद ने सीरीज़ में कुल 11 विकेट झटके, जिसमें दूसरे मैच में शानदार पांच विकेट भी शामिल हैं। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 710 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वह दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (680 अंक) से 30 अंक आगे हैं।राशिद पहली बार सितंबर 2018 में नंबर 1 बने थे और पिछली बार नवंबर 2024 में इस पोजीशन पर थे।
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अज़मतुल्लाह उमरजई ने भी शानदार प्रदर्शन किया और सात विकेट लेने के बाद रैंकिंग में 19 स्थान की छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (चार स्थान ऊपर, 24वां) और तंज़ीम हसन साकिब (24 स्थान ऊपर, 67वां) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
इब्राहिम जादरान का रिकॉर्ड
वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंक हासिल की है। उन्होंने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 213 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुने गए। उनका रेटिंग स्कोर अफगान बल्लेबाज़ों में अब तक का सबसे ऊंचा है, जिसने रहमानुल्लाह गुरबाज़ के 686 अंकों को पीछे छोड़ दिया है।
रहमानुल्लाह दो स्थान ऊपर बढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बांग्लादेश के तौहीद हृदॉय (42वां) और मोहम्मद नबी (50वां) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
अज़मतुल्लाह और राशिद ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी कमाल किया है। अज़मतुल्लाह फिर से नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं, जबकि राशिद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
कुलदीप यादव ने टेस्ट में करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की
भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 14वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच में आठ विकेट झटके। वेस्टइंडीज़ के जोमेल वॉरिकन और रोस्टन चेज़ भी रैंकिंग में क्रमशः 30वें और 57वें स्थान पर आए हैं।
यशस्वी जायसवाल का धमाका
भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने दूसरी टेस्ट पारी में 175 रन बनाकर बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर जगह बनाई है। वहीं केएल राहुल दो स्थान ऊपर बढ़कर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज़ के शाई होप (66वां) और जॉन कैंपबेल (68वां) की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
