HEADLINES

आईएएस तरुण पिथोड़े ने सीएक्यूएम के पूर्णकालिक सदस्य-सचिव के रूप में संभाला पदभार

आईएएस  अधिकारी तरुण पिथोड़े ने गुरुवार को  वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने संभाला सचिवि सदस्य का पदभार

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के सदस्य सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया।

सीएक्यूएम के बयान के अनुसार वे भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। तरुण पिथोड़े को आठ सितंबर 2029 तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पांच वर्षों के समग्र कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। पिथोड़े ने

अरविंद कुमार नौटियाल, आईआरएसएमई (1992) का स्थान लिया है।

———–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top