HimachalPradesh

प्रधानमंत्री से रखूंगा प्रदेशवासियों की पीड़ा, टिकाऊ विकास पर करें राष्ट्रीय विमर्श : सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू
कांगडा के गगल एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री एनडीआरएफ की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।

शिमला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू धर्मशाला के गगल हवाई अडडे पर पहुंच गए हैं जहां वे प्रधानमंत्री का स्‍वागत करेंगे। वह शिमला से गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे, यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के लिए चिन्हित स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में एनडीआरएफ की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने एक भावुक बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री का हिमाचल की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए एक अभिभावक के समान होते हैं और ऐसे समय में जब प्रदेश भयंकर आपदा से जूझ रहा है, उनका आगमन संबल देने वाला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की सुंदर धरती आज भयंकर पीड़ा से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि घरों के उजड़ने, अपनों को खोने का दुख, और सड़क, बिजली तथा जलशक्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को हुए भारी नुकसान ने प्रदेश को झकझोर दिया है। वर्ष 2023 से अब तक हिमाचल ने गहरी चोटें सही हैं।

सीएम सुक्खू ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से प्रदेशवासियों की पीड़ा को प्रत्यक्ष रूप से साझा करेंगे। साथ ही, वह वनभूमि पर बसने वाले लोगों को राहत देने के लिए वन भूमि नियमों में छूट देने का भी निवेदन करेंगे, जिससे हजारों प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में एक बड़े सवाल को भी उठाया कि क्या वर्तमान विकास का मॉडल हमारे पहाड़ों के लिए टिकाऊ है? उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब यह जरूरी हो गया है कि सभी पहाड़ी राज्य, केंद्र सरकार और नीति-निर्माता मिलकर टिकाऊ विकास के नए मॉडल पर विचार करें।

उन्होंने उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि इस विषय पर बिना देरी के राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श और ठोस नीति निर्माण शुरू किया जाए। उन्‍होने कहा क‍ि हमें केवल उजड़े घरों को नहीं बसाना है, बल्कि पहाड़ों को उजड़ने से भी बचाना है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top