Uttar Pradesh

म​हर्षि भारद्वाज वेद विद्या समिति के बटुकों ने किया सामूहिक रूद्राभिषेक

विहिप काशी प्रान्त के कार्यालय केसर भवन में सम्पन्न हुए सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम का छाया चित्र
विहिप काशी प्रान्त के कार्यालय केसर भवन में सम्पन्न हुए सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम का छाया चित्र

प्रयागराज,04 अगस्त (Udaipur Kiran News) । श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित महर्षि भारद्वाज वेद विद्या समिति के बटुकों ने विहिप के प्रान्त कार्यालय केसर भवन में सामूहिक रूद्राभिषेक किया। रूद्राभिषेक में मुख्य यजमान विहिप काशी प्रांत के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह शामिल हुए।

विहिप काशी प्रांत कार्यालय केसर भवन में आचार्य सुनील एवं अंकित पाठक के निर्देशन में सोमवार शाम को वैद्धिक मंत्रों के साथ म​हर्षि भारद्वाज वेद विद्या समिति के दर्जनों बटुकों ने रूद्राभिषेक किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के कोषाध्यक्ष रविन्द्र मोहन गोयल, विमल प्रकाश, प्रांत कार्यालय प्रमुख सुनील, विभाग संगठन मंत्री अंशुमान , काशी कार्यालय प्रमुख भूपेंद्र, गुड़िया सिंह, सुमित्रा मिश्रा, चंदन सहित अनेक यजमान उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top