Madhya Pradesh

महिला सुरक्षा, लैंगिक समानता और घरेलू हिंसा की रोकथाम को लेकर मैं हूं अभिमन्यु अभियान चलाया गया

लोगों को जागरूक किया गया

– जागरुकता अभियान अंतर्गत जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

शिवपुरी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिवपुरी जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा महिला सुरक्षा, लैंगिक समानता और घरेलू हिंसा की रोकथाम को लेकर मैं हूं अभिमन्यु अभियान चलाया गया। इस दौरान इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिले भर में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के अंतर्गत थाना चौकी क्षेत्र के स्कूलों, कॉलेज, छात्रावासों, दुर्गा पंडालों और बाजारों में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान युवाओं को जागरूक किया गया। पोस्टर बैनर और कट आउट के माध्यम से नशे से दूर रहने व नशा मुक्त समाज के निर्माण को लेकर जोर दिया गया।

शिवपुरी महिला थाना प्रभारी सोनम रघुवंशी ने इस संबंध में रविवार को बताया कि इस अभियान के अंतर्गत स्कूल सहित कॉलेज में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान इस जागरूकता अभियान में पुलिस प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी व महिला थाने की महिला अधिकारी सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और महिला सुरक्षा, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया।

शिवपुरी महिला थाना प्रभारी सोनम रघुवंशी का कहना रहा कि पुलिस ने महिला सुरक्षा, लैंगिक समानता और घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए मैं हूँ अभिमन्यु अभियान चलाया। पीएचक्यू से आए आदेश के तहत यह जागरूकता अभियान जिलेभर में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चला। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से महिला सुरक्षा, समान अवसर, घरेलू हिंसा की रोकथाम और आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें जागरूक किया गया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top