

बरेली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट डालकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैदरी दल के मास्टर माइंड को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है और वर्तमान में मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले के सौसर थाना क्षेत्र में रह रहा था।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने मीडिया काे बताया कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट डालकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वाले आराेपित अकबर अली है। आरोपित लंबे समय से हैदरी दल के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाकर समाज में तनाव फैलाने का काम कर रहा था। पहले भी इस संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद मेटा कंपनी को रिपोर्ट भेजकर कई अकाउंट बंद कराए गए, लेकिन आरोपित दोबारा नए अकाउंट बनाकर फर्जी खबरें और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करनी शुरू कर दी। इस पर 3 सितंबर को इंस्टाग्राम आईडी haidaridal_official, team_haidaridal, haidaridal_fanpage01 के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की सतर्कता से समय रहते इसे दबोच लिया गया।
एसपी सिटी ने बताया कि साइबर सेल की टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपित अकबर अली को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने बताया कि चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई की है और पिता की कपड़े की दुकान पर काम करता है। वह इंस्टाग्राम पर haidaridal_official (35 हजार फॉलोवर), team_haidaridal (1350 फॉलोवर) समेत कई अकाउंट और Rashtriya Tv Official नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। आरोपित अन्य घटनाओं के वीडियो को एडिट कर उन्हें झूठी खबर की तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। आरोपित के कब्जे से एक रियलमी मोबाइल भी बरामद किया है, जिससे वह सभी अकाउंट संचालित करता था। फिलहाल आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साइबर टीम लगातार ऐसे अकाउंट्स पर नजर बनाए हुए हैं। आराेपित काे पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध लव सिरोही, उपनिरीक्षक गुरमीत तौमर, कांस्टेबल राजन कुमार और निशांत मलिक शामिल रहें।—————
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
