Uttar Pradesh

हाइड्रा ने राहगीर को कुचला, मौके पर मौत; चालक फरार

हमीरपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में पचखुरा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भौमिया गांव निवासी 45 वर्षीय राम सिंह कुशवाहा पैदल जा रहे थे, तभी उन्हें हाइड्रा ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे में राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हाइड्रा चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया है जिसकी तलाश कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top