

बिजनौर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) | उत्तर प्रदेश में जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद गांव अलीपुर में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की सोते समय चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने खुद भी कीटनाशक पी लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है |
नजीबाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गांव अलीपुर निवासी नजाकत ने अपनी पत्नी साहिबा (32) की एक बजे रात्रि में उस समय चाकू से गला रेत कर बेहरमी से हत्या कर दी, जब वह सो रही थी। बच्चों की चीख सुनकर आसपास लोग अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। परिवार से पता चला है कि 55 वर्षीय नजाकत के पत्नी की उम्र काफी कम थी। उसने साहिबा से दूसरी शादी की थी। उसे शक था कि साहिबा का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध है। जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था। इसी वजह से नजाकत ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
——–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
