गोलाघाट (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिले के देरगांव इलाके में पति द्वारा धारदार दाव से प्रहार कर पत्नी की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि देरगांव के बूढ़ागांव इलाके में रिंकू फुकन नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी देवीका फुकन पर दाव से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसकी वजह से देविका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद रिंकू पुलिस थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने रिंकू को गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि पारिवारिक कलह की वजह से रिंकू ने अपनी पत्नी की हत्या की ह ै। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
