Uttar Pradesh

पति, सास ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

हमीरपुर 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे बुधवार को दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुराल में मारपीट कर प्रताड़ित करने पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपित परिवार गांव से फरार हो गया है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी मोनू उर्फ संगम ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह आशीष कुमार तिवारी पुत्र कालका प्रसाद तिवारी निवासी गडरिया थाना पैलानी हाल मुकाम सुभाष नगर महोबा के साथ साढे चार साल पहले हुआ था। उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। लेकिन ससुरालियों द्वारा लगातार कम दहेज और बोलेरो गाड़ी के साथ दो लाख रुपये नकदी लाने को लेकर उसका उत्पीड़न किया जाता रहा है। जिसे वह बर्दाश्त करती रही। इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया तो ससुरालियों का उत्पीड़न और बढ़ गया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति आशीष कुमार, ससुर कालका प्रसाद और सास सुनैना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top