
हरदोई,11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हरदाेई जनपद में अतरौली थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना में मां को बचाने आई बेटी भी घायल हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ संतोष सिंह ने गुरुवार काे बताया कि अतराैली थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में रहने वाले रामसनेही का बुधवार की रात किसी बात काे लेकर पत्नी वेदना(35) से विवाद हाे गया। इससे आक्राेशित पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया। पिता के कुल्हाड़ी से हमला करने पर मां काे बचाने आई बेटी रेशमा (13) पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस माैके पर पहुंची और मां-बेटी काे घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन पहुंचाया। जहां डाॅक्टराें ने महिला काे मृत घाेषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत में मृतक की बेटी काे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इस घटना में पुलिस ने माैके पर साक्ष्य जुटाते हुए मृतका के चचेरे देवर रामनरेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आराेपित काे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
