
जलपाईगुड़ी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जलपाईगुड़ी ज़िले के मयनागुड़ी थाना अंतर्गत बैंगकांदी इलाके में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका कलेजा निकाल लिया और रक्तरंजित कलेजा हाथ में लिए इलाके में घूमता रहा। यह दृश्य देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई। मृत महिला की पहचान दीपाली राय के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि दीपाली के पति रमेश राय ने उस पर हमला कर दिया। उसने दीपाली की हत्या कर उसका कलेजा बाहर निकाल लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मयनागुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपित पति फिलहाल फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
