सिलीगुड़ी, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले में एक घर से पति-पत्नी का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। शनिवार वार्ड नंबर 14 के डांगापाड़ा स्थित एक घर से पति-पत्नी का शव बरामद किया गया है। मृतकों के नाम नंदिनी राउत (30) और सनी राउत (35) बताए गए है। आरोप है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सनी राउत जलपाईगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 12 के हरिजन पल्ली का रहने वाला था, लेकिन वह अक्सर अपनी पत्नी से मिलने के लिए डांगापाड़ा स्थित अपने ससुराल आता-जाता रहता था। शुक्रवार की रात भी वह डांगापाड़ा स्थित अपने ससुराल आया था। घर में दोनों अपने बच्चे के साथ थे। जबकि नंदिनी की मां सिलीगुड़ी में थी। शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी से आई नंदिनी की मां घर के अंदर दाखिल हुई तो हैरान रह गई। उसकी चीख सुनकर स्थानीय लोग घर की ओर दौड़ पड़े। घर के अंदर घुसने पर उन्होंने सनी राउत को पंखे से लटका हुआ और नंदिनी राउत को बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया। इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसियों का आरोप है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट होती रहती थी। शुरुआती अनुमान है कि आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की है।
जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शौभनिक मुखर्जी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
