West Bengal

पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

दक्षिण 24 परगना, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग के तलड़ी ब्यारसिंह गांव में एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने विवाहेतर संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन पिछले एक साल से पति-पत्नी के बीच रिश्ते खराब चल रहे थे। इसे लेकर घर में आए दिन कलह रहती थी। इसी कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

रविवार सुबह परिजनों ने घर से दो शव बरामद किए। नजीर मोल्ला घर मे फंदे से लटके हुए मिले। वहीं, उनकी पत्नी रिंकी मोल्ला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। परिजनों ने दोनों को कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कैनिंग थाना पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि, इस घटना से इलाके में शोक की लहर छा गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top