
उत्तरकाशी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मामूली विवाद में एक पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला तहसील भटवाडी़ के बयेणा गांव का है।
घटना के सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार मनेरी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर के अंदर वर्षा उम्र 28 वर्ष मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि मृतक वर्षा के पिता उतर सिंह ने पुलिस थाना मनेरी में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि विष्णु सिंह ने बेटी को मार डाला।
पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा और आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि मृतक वर्षा के दो बच्चे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, अक्सर इनके घर में विवाद रहता था।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
