CRIME

अमेठी: आए दिन झगड़े से तंग आकर पति ने की थी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

हत्यारा पति दादू पुलिस की गिरफ्त में

अमेठी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में एक अगस्त को हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने बुधवार को सुलझा ली। पुलिस ने दावा किया कि महिला के पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फत्ते का पुरवा मजरा गौरा गांव निवासी 45 वर्षीय महिला इलायची देवी की हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें काम कर रही थीं। तमाम साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली।

महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पति दादू मंगता है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपित ने बताया कि घटना वाले दिन उसका अपनी पत्नी से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। जब उसकी पत्नी उससे नाराज होकर जाने लगी तो उसे मनाने के लिए वह भी उसे पीछे चल दिया। एकांत जगह पाकर उसने ब्लेड से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।

आरोपित ने कबूला कि वह रोज-रोज के झगड़े से काफी परेशान था और इससे छुटकारा पाना चाहता था। इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या कर दी। दादू की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ब्लेड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिस दुकानदार से आरोपी ने ब्लेड खरीदा था, उसने भी इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने अन्य साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है।

————

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top