
गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम प्रदेश की राजधानी गुवाहाटी के जालुकबाड़ी थाना पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दंपत्ति को गिरफ्तार किया है।
असम पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को बताया कि एक सूचना के बाद गुवाहाटी के जालुकबाड़ी थाना पुलिस ने मालीगांव स्थित 3 नंबर गेट, मकान नंबर 96 (द्वितीय तल) के पास स्थित एक घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया। यहां से पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आराेप में वांगजम मुकेश निवासी बिष्णुपुर, मणिपुर और उसकी पत्नी प्रेमलता देवी काे गिरफ्तार किया है। इन दाेनाें के पास से 148 ग्राम वजन हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन प्लास्टिक के 12 साबुनदानी में छुपाकर रखी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज कर जालुकबाड़ी पुलिस दोनों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
