
रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डेढ़ वर्ष पूर्व हुए हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पति एवं पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत उरकुरा की है। आरोपितों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 419/24 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उरकुरा में घरेलू विवाद के चलते 29 जनवरी 2024 को कान्ति साहू की पति डोमार सिंह साहू एवं पुत्र धरम राज साहू ने मिलकर हत्या कर दिया था। हत्या को आत्महत्या का रूप देने शव को फांसी के फंदे में लटका दिया था। आरोपित पिता-पुत्र का डी.एन.ए. टेस्ट कराया गया। आरोपितों को कड़ाई से पूछताछ करने पर कान्ति साहू की हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किया गया।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
